
यशवंत सिन्हा की फाइल फोटो
Updated: September 8, 2018, 9:43 PM IST
दिल्ली में सात लोकसभा सीटें हैं. सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी की योजना सिन्हा को नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की है.
मोदी जब तक सत्ता में हैं तब तक ही करिश्माई नेता हैं- यशवंत सिन्हा
यशवंत सिन्हा शनिवार को नोएडा में आम आदमी पार्टी की जन अधिकार रैली में शामिल हुए थे. इस रैली में केजरीवाल ने सिन्हा से लोकसभा चुनाव लड़ने का आग्रह करते हुए कहा, “आप कह चुके हैं कि आप चुनाव नहीं लड़ेंगे. लेकिन अगर आप जैसे अच्छे लोग चुनाव नहीं लड़ेंगे तो फिर कौन लड़ेगा?” इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जनता से सवाल किया, ‘आप बताइये कि यशवंत सिन्हा को चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं?’सिन्हा ने केजरीवाल के इस प्रस्ताव का फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन उन्होंने केजरीवाल की तारीफ जरूर की.
बीजेपी पर हमलावर होते हुए सिन्हा ने कहा, “देश की राजनीति बदल रही है और चारों तरफ झूठ बोला जा रहा है. मीडिया पर केंद्र सरकार का कंट्रोल है. देश के सर्वोच्च पद पर बैठा हुआ आदमी झूठ बोल रहा है और ऐसा जानबूझ कर कर रहा है.” सिन्हा ने कहा कि अब भारत की जनता झूठ को बर्दाश्त नहीं करेगी.
बता दें कि लंबे समय तक बीजेपी से जुड़े रहने के बाद इस साल 21 अप्रैल को यशवंत सिन्हा बीजेपी से अलग होने का ऐलान कर दिया था. पार्टी छोड़ने से पहले से ही सिन्हा कई मौकों पर बीजेपी की मोदी सरकार की कड़ी आलोचना करते रहे हैं. पार्टी छोड़ते वक्त उन्होंने कहा था, “मैं चुनावी राजनीति से संन्यास ले रहा हूं. बीजेपी से सारे रिश्ते तोड़ रहा हूं.”
(रूपश्री नंदा के इनपुट के साथ)
और भी देखें

Updated: September 08, 2018 03:32 PM ISTVIDEO: मकान गिरने से 2 मवेशियों की मौत, 5 घायल