
सांकेतिक तस्वीर
Updated: September 14, 2018, 6:17 PM IST
हालांकि एबीवीपी के सौरभ शर्मा ने कहा कि, “लेफ्ट पार्टियां हमसे डरती हैं इसलिए यह हमारे खिलाफ प्रचार करने का तरीका है. हम इस तरह का कोई पोस्टर जारी नहीं किया.”
यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्टर ऐसे दिन सामने आया जब जेएनयू में छात्र संघ के पदों के लिए वोट डाले जा रहे थे.
पोस्टर में लिखा गया है, “छेड़छाड़ और यौन शोषण को रोकने के लिए लड़कियों के लिए रात में केंद्रीय लाइब्रेरी के खुलने के घंटों में कमी, छोटे कपड़ों पर बैन लगाकर केवल भारतीय परिधान, लड़कों के हॉस्टल में लड़कियों की एंट्री पर बैन और बर्थडे सेलिब्रेशन पर बैन लगाएंगे.”इसके साथ ही पोस्टर में कैंपस को आतंकवादियों और ‘देशद्रोही कॉमरेड’ से बचाने के साथ नॉन वेज खाने पर बैन और गंगा ढाबा जिसे कि पोस्टर में लेफ्टिस्ट और छेड़छाड़ करने वालों का अड्डा कहा गया है के खुलने के घण्टों में कमी करने की बात कही गई है.
बता दें कि जेएनयू में इस बार सभी लेफ्ट पार्टियां एकत्र होकर चुनाव लड़ रही हैं, जिनकी टक्कर एबीवीपी से है. वोटों की गिनती शुक्रवार रात को शुरू होगी और रविवार को नतीजे घोषित होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: JNU प्रेसिडेंशियल स्पीच: ABVP उम्मीदवार को लेकर बना रहा तनाव, रोकना पड़ा भाषण
और भी देखें

Updated: September 14, 2018 06:12 PM ISTVIDEO: कभी नहीं देखा होगा गणेश उत्सव का ऐसा नजारा, देखें ड्रोन कैमरे से अनोखी तस्वीरें