भारतीय रुपये का मुकाबला अक्सर डॉलर से किया जाता है. डॉलर भारतीय रुपये के मुकाबले काफी मजबूत है. वर्तमान में रुपये के मुकाबले 72.65 चल रहा है. लेकिन कुछ ऐसे देश भी है जिनकी करेंसी पर रुपया भारी है. आज वर्ल्ड टूरिज्म डे के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उन देशों के बारे में जहां आप घूमने जाए तो आपकी जेब भरी रहेगी. बेहद कम खर्च में विदेश यात्रा, मनचाही शॉपिंग, और एक अच्छा ट्रिप एन्जॉय कर सकते हैं. फोटो- फ्री गूगल इमेज
