नई दिल्ली: इतिहास गवाह है कि युद्ध से कभी किसी का भला नहीं हुआ. इसके बावजूद इतिहास के ढेरों पन्ने युद्ध और हमले की घटनाओं भरे पड़े हैं. किन्हीं दो देशों के बीच किसी भी तरह की आक्रामक कार्रवाई के दौरान इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि हमला केवल सैन्य ठिकाने पर ही हो और उसमें नागरिकों की जानमाल का नुकसान न हो.
1991 में 13 फरवरी को अमेरिका के बमवर्षक विमानों ने इराक के रिहायशी इलाकों पर बमबारी की, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. अमेरिका ने दावा किया कि उसने सैनिक बंकर को निशाना बनाया था, जबकि इराक का आरोप था कि अमेरिका ने रिहायशी इलाके को निशाना बनाया. मरने वालों में बहुत से बच्चे और महिलाएं शामिल थीं.
देश दुनिया के इतिहास में 13 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:
1856: ईस्ट इंडिया कंपनी ने लखनऊ के साथ अवध पर भी कब्जा जमाया.
1879: स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली सरोजनी नायडू का जन्म.
1945: सोवियत संघ ने जर्मनी के साथ 49 दिन के युद्ध के बाद हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट पर कब्जा किया. युद्ध में एक लाख 59 हजार लोग मारे गये.
1959: बार्बी डॉल की बिक्री शुरू हुई और देखते ही देखते यह दुबली पतली सुंदर सी गुड़िया दुनिया भर की लड़कियों की पहली पसंद बन गई.
1966: सोवियत संघ ने पूर्वी कजाखस्तान में परमाणु परीक्षण किया.
2001: मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर में भूकंप से कम से कम 400 लोगों की मौत हुई. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई.
1960: फ्रांस ने सहारा के रेगिस्तान में पहला परमाणु बम परीक्षण किया.
2010: अफगानिस्तान, अमेरिका और ब्रिटेन की सेनाओं ने अफगानिस्तान के माजराह इलाके को तालिबान के कब्जे से छुड़ाने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया.
ये भी देखें
उड़ा राजनीति का राफेल निकला नया ई-मेल! मास्टर स्ट्रोक का फुलएपिसोड: 12-02-2019